Hindi poetry, ghazals, nazams , songs , articles and stories by Anupam Mithaas
एक गहरी ख़ामोशी एक घोर सन्नाटा एक गहन वीराना सभी आबाद हैं मेरे एक तनहा से दिल में एक रोशन चिराग़ एक महकता अहसास एक जीने की चाह सभी बुझे हुए से है मेरे एक अंधेरे दिल में एक हसीन ख़्वाब एक चाँदनी रात. एक किसी का साथ सभी अपने निशाँ छोड़ गए मेरे एक शीशा ए दिल में